Aawara Kadam
आवारा क़दमों के निशाँ, पड़ते हैं देखो कहाँ
कहाँ.
इस दिल की नादाँ ख्वाहिशें, छूना चाहें
उड़कर आसमान.
तो चल चला रे चल, ओ राही चल चला रे चल.
दिल में धुन हो कोई, तो गुनगुनाता चल.
ओ राही चल चला रे चल, रे राही चल चला रे
चल
दिल में धुन हो कोई, तो गुनगुनाता चल.
किस्मत की उठा-पटक है, अरमानों की जो धमक
है
कर देगी नीले आसमानों में सुराख.
दिल में जब ज्वाला भड़के, लावा बन लहू जो
छलके
खुदको रोक न बह जा बेहिसाब.
तो चल चला रे चल, ओ राही चल चला रे चल
दिल में धुन हो कोई, तो गुनगुनाता चल.
ओ राही चल चला रे चल, रे राही चल चला रे
चल
Comments
Post a Comment