देख कर यूं हालत मेरी,पत्थर भी पिघलने लगे,
सारे
सागर भी जलने लगे,पर पिघला न ये दिल तेरा.
तन्हा
मुझको यूं देखकर,तनहाइयाँ भी हंसने लगी,
मुझ पर
ताने कसने लगी,पर पिघला न ये दिल तेरा.
कैसी
जालिम हवा ये चली,मेरी खुशियाँ बहा ले गयी,
आंसू भी
अब छल से रो दिए,पर पिघला न ये दिल तेरा.
Khoob Bhalo...
ReplyDeleteawesum lines.. :)
ReplyDelete